एसपीईएल 2.0 प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की

0
59







हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में शनिवार को मुख्य हाल में छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम की समीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक नियम एवं ग्रंथ उत्तर प्रदेश एलवी एंटोनी देव कुमार ने छात्र-छात्राओं से जानकारी कर कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। इसके पश्चात उन्होंने कालेज के छात्र-छात्राओं को संबोधित कर पुलिस कार्य प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। इस दौरान हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह भी मौजूद रहे।
शिक्षा प्रसार समिति के सचिव अमित अग्रवाल जॉनी छावनी वालों ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 18 मार्च से 16 अप्रैल तक चलाई गई 30 दिवसीय एसपीईएल 2.0 स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरियंस लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत हापुड़ पुलिस द्वारा एसएसवी डिग्री कॉलेज के स्नातक के 62 छात्र-छात्राओं को थाना स्तर: थाना हापुड़ नगर, हापुड़ देहात, महिला थाना व थाना साइबर अपराध पर प्रशिक्षण दिया गया जिसके अंतर्गत हापुड़ पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्य प्रणाली जैसे आगुंतक पटल, महिला पटल, एफआईआर लिखना, घटनास्थल का निरीक्षण, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, बीट पेट्रोलिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग, महिला संबंधी अपराध एवं पुलिस कर्मियों के जीवन के पहलु आदि के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई जिसके बारे में शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक नियम एवं ग्रंथ उत्तर प्रदेश ने छात्र-छात्रों से जानकारी कर कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कॉलेज की ओर से जीके शर्मा, स्टाफ, पुलिस अधिकारी, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here