
त्यौहारों पर यात्रियों के लिए चलेंगी विशेष ट्रेन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी त्यौहारों के मद्देनजर ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए रेल मंत्रालय ने अतिरिक्त व्यवस्थाओं की घोषणा की है।
दीपावली और छठ पूजा में घर जाने वालों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने के साथ ही नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। उत्तर रेलवे ने अब तक 3050 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ट्रेनों में 59 अतिरिक्त कोच लगाकर 2.25 लाख से अधिक सीट की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया, उत्तर रेलवे अन्य क्षेत्रीय रेलवे के सहयोग से एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक तक 3,050 ट्रेनें चलाई जा रही है। इनमें से लगभग 83 प्रतिशत विशेष ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल, असम के लिए हैं। भीड़ अधिक बढ़ने पर अल्प सूचना के आधार पर अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। स्टेशन पर विशेष ट्रेनों की जानकारी के लिए घोषणाएं की जा रही है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
























