पुलिस लाइन के निर्माण की धीमी गति देख विशेष सचिव ने जताई नाराजगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सादुल्लापुर गोकुल में 16.42 हेक्टेयर भूमि पर पुलिस लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसका बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव योगेश कुमार ने निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की धीमी गति को देख उन्होंने जमकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रत्येक महीने पांच प्रतिशत अधिक कार्य कर प्रोजेक्ट को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मजदूरों को वेतन नकद ना करके उनके बैंक खाते में किया जाए। दरअसल पुलिस लाइन का निर्माण कार्य अब तक आधे से कम कार्य हो पाया है जिस पर विशेष सचिव भड़क गए। उन्होंने कहा कि अभी तक 25% कार्य पूरा हो जाना चाहिए था जिसके बाद उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
