गौरेया की चहचाहट ने खींचा लोगों का ध्यान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गौरैया उड़ान टीम द्वारा जनपद हापुड़ में गौरैया संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान के मंगलवार को सकारात्मक परिणाम दिखाई गए। हापुड़ की संजय विहार कालोनी में गौरैयों की चह-चहाने की आवाज ने कालोनी वासियों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया और बड़ी तादाद में गौरैया कालोनी में दाना बिनते व अटखेलियां करते हुए दिखाई दी।
सहायक अध्यापिका डा.रेणु देवी ने गौरैया उड़ान टीम का गठन किया और अपनी मित्र मंडली के सहयोग से घर बना कर लोगों को वितरित किए और स्थान-स्थान पर पेड़ों पर गौरेया के लिए दाना व पानी का इंतजाम कराया जिसके मंगलवार को सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। गौरैया संरक्षण अभियान के वजह से ही बड़ी संख्या में गौरैया मिट्टी मे अटखेलियां करते हुए तथा दाना बीनते हुए दिखाई पड़ रही है।
SPECIAL OFFER: BRIDAL MAKEUP पैकेज की शुरुआत मात्र 10 हजार रुपए से: 8923868646