प्राकृतिक संतुलन के लिए गौरैया संरक्षण जरुरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विश्व गौरैया संरक्षण दिवस पर हापुड़ की संजय विहार कालोनी में गौरैया की उड़ान टीम ने गौरैया संरक्षण के लिए एक जागरुक कार्यक्रम किया। इस दौरान गौरैया घर, व गौरैया के खान-पान की व्यवस्था की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिमा का परिचय देते हुए बताया कि गौरैया के संरक्षण से ही पर्यावरण सुरक्षित है। समारोह का उद्घाटन वन विभाग अधिकारी संजय कुमार ने दीप प्रज्जवलित करके किया। प्रदर्शनी में गौरैया उड़ान टीम के दिनेश कुमार ने बताया कि बेकार सामान से गौरैया के घर और फीडर कैसे तैयार करें।
कार्यक्रम स्थल पर गौरैया के घरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। ये गौरैया घर सभी अपने-अपने घरों से बनाकर लाए थे। समारोह में शामिल लोगों को गौरैया के घर वितरित किए गए और उन्हें गौरैया संरक्षण में सहयोग देने को कहा गया। गौरैया की उड़ान टीम की डा.रेणू देवी ने गौरैया संरक्षण के फायदे गिनवाएं। देखें गौरैया उड़ान टीम के कार्यक्रम की झलकियां।