हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : समाजवादी पार्टी छात्र सभा के नवनियुक्त प्रदेश रविन्द्र यादव के मंगलवार को हापुड़ प्रथम बार आने पर सपा कार्य कर्ताओं व छात्रओं ने मालाएं पहनाकर एसएसवी कालेज पर स्वागत किया। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे एक जुटकर सपा छात्र सभा के मच पर एकत्र हो जाऐ। सपा छात्र सभा छात्रों की समस्याओं के हल के लिए सदैव तैयार है। छात्र नेता रविन्द्र यादव ने दावा किया कि प्रदेश में सपा का भविष्य उज्जवल है और उत्तर प्रदेश में अगली सरकार सपा की होगी और अखिलेश यादव प्रदेश के सीएम होंगे।
बाजार से सस्ते दामों पर टाईल्स लेने के लिए कॉल करें: 9837824010
