हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पुलिस अधीक्षक द्वारा गढ़ के बृजघाट में अवैध पार्किंग के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद एसपी की जगह-जगह प्रशंसा हो रही है। ऐसे में बाबूगढ़ के स्थानीय लोगों ने कप्तान का ध्यान अवैध रूप से चल रहे ओयो होटल की ओर खींचा है और कार्रवाई की मांग की है। यह ओयो होटल अवैध रूप से संचालित है जहां घंटों के अनुसार कमरे दिए जाते है। यह थाने से चंद कदमों की दूरी पर हाईवे पर स्थित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबूगढ़ में ओयो की बाढ़ आ गई है जिनसे माहौल भी खराब हो रहा है। लोगों की मांग है कि मामले में कार्रवाई की जाए। इन होटलस का ढांचा भी अवैध है जिनके पास सराए एक्ट का लाइसेंस और फायर एनओसी भी नहीं है।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू