हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के अंतर्गत पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण गांव पूठ के गंगा घाटों का गुरुपूर्णिमा पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गंगा घाटों पर कोई श्रद्धालु गंगा स्नान करते हुए नहीं मिला। आजकल गंगा नदी पूरे उफान पर है। बता दें कि पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के कारण गांव पूठ के पुष्पावति घाटों का सरकार विकास करा रही है।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342