हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पहुंचकर तीर्थ नगरी में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह व अन्य पुलिसकर्मी तथा अधिकारी मौजूद रहे।
बृजघाट पहुंचे एसपी अभिषेक वर्मा ने गंगा तट पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। रविवार को एसपी ने तीर्थ नगरी का रुख किया जहां गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।