VIDEO: सर्राफा व्यापारियों से मिले एसपी, बदमाशों को जल्द पकड़ने का दिया आश्वासन

0
112







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में लगातार हो रही वारदातों से व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कभी किराना व्यापारी तो कभी सर्राफा व्यापारी बदमाशों के हमले का शिकार हो रहे हैं। व्यापारियों ने एक स्वर में इसका विरोध किया है। हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित एनआर ज्वैलर्स पर बदमाशों ने 11 अप्रैल को दुकान में रखी नौ अंगूठियों को अपना निशाना बनाया था जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो सकता है। गुस्साएं व्यापारियों से मुलाकात करने के लिए हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर मंगलवार की देर शाम हापुड़ के सर्राफा बाजार पहुंचे और बदमाशों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि पुलिस को बदमाशों की धरपकड़ के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। आगे इस तरह की वारदातें न हों इसके लिए बाजार में सुरक्षा बढ़ाने की जरुरत है।
बैठक में व्यापारियों ने अपनी बात अधिकारियों के सामने रखी और बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग की। बता दें कि हापुड़ की रेलवे रोड पर इस वारदात को 48 घंटे होने वाले हैं। ऐसे में बदमाश अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं जिनकी जल्द गिरफ्तार की सर्राफा व्यापारियों ने मांग की। बैठक में हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र, सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक मुकुट लाल, एसोसिएशन के संरक्षक व पूर्व प्रधान अरविंद शर्मा, अध्यक्ष लोकेश सर्राफ, पिल्लू सर्रा, विजय वर्मा, आशु सर्राफ, अशोक R.M, आयुष सर्राफ, शरद सर्राफ, व्यापारी नेता अमित जॉनी, जगदीश प्रधान, संजय नेता आदि उपस्थित रहे।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here