हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शनिवार को बाबूगढ़ थाने में थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याएं सुनी और शिकायत के निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने गढ़मुक्तेश्वर थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दिए।जनपद के समस्त थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस लगाया गया जिनमें से कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि शेष समस्याओं के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। हापुड़ सदर एसडीम सुनीता सिंह ने बाबूगढ़ में समस्याएं सुनी जिनका कहना है कि कुछ मौखिक समस्याएं भी आई। समस्याओं के निस्तारण के लिए पुलिस, राजस्व विभाग की टीमों को लगाया गया है जिससे फरियादी परेशान ना हो।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ कोतवाली में एसपी अभिषेक वर्मा के साथ एसडीएम सदर सुनीता सिंह, सीओ हापुड़ अशोक कुमार सिसोदिया, बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह सैनी, गढ़मुक्तेश्वर एएसपी मुकेश कुमार मिश्र, सीओ आशुतोष शिवम, एसडीएम गढ़ ने लोगों की समस्याएं सुनी। जनपद के अन्य थानों में भी फरियादी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे जिनके निस्तारण के निर्देश दिए गए।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130