हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई पहुंच गया जहां सैकड़ों लोग नेताजी के अंतिम दर्शन कर रहे हैं। हापुड़ से भी मंगलवार को चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी और सपा नेता सनी जैन सर्राफ समेत सपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गांव सैफई के मेला ग्राऊंड पहुंचे और नेताजी के अंतिम दर्शन किए।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार की सुबह गुरुग्राम के अस्पताल मेदांता में निधन हो गया जिसके बाद शोक की लहर दौड़ गई। नेता जी का पार्थिव शरीर गांव सैफई लाया गया जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं। राजकीय सम्मान के साथ नेताजी को अंतिम विदाई दी गई। हापुड़ से भी समाजवादी पार्टी के नेता और पदाधिकारी सैफई पहुंचे और नेता जी के अंतिम दर्शन किए।

हापुड़: मेरठ स्वीट्स ने शुरू की FREE होम डिलीवरी: 8630009590
