एसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी समस्याएं
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के समस्त थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में फरियादियों की फरियाद सुनी गई और कुछ का मौके पर निस्तारण का प्रयास किया गया तो शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ज्ञानंज्य सिंह ने बाबूगढ़ थाने पहुंचकर लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे जिन्हें बड़ी गंभीरता से पुलिस अधीक्षक हापुड़ ने सुना और संबंधित को निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान बाबूगढ़ थाने में नायब तहसीलदार तथा बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।
बाबूगढ़ के अलावा हापुड़ कोतवाली, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना, कपूरपुर, हाफिजपुर, पिलखुवा समस्त जिले के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस के तहत समस्याएं सुनी गई।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851