घोड़े पर सवार एसपी व एएसपी ने की मेले में गश्त

0
271









घोड़े पर सवार एसपी व एएसपी ने की मेले में गश्त

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2024 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हापुड़ कुंवर ज्ञानंज्य सिंह द्वारा घुड़सवार पुलिस के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान एसपी के साथ हापुड़ के एएसपी विनीत भटनागर भी उपस्थित रहे।

जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लगे कार्तिक गंगा मेले में आस्था के सैलाब को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. आसमान से भी निगाह रखी जा रही है। ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। वहीं पुलिस कहीं पैदल, कहीं बाइक तो कहीं घोड़े पर सवार होकर गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परख रही है। हापुड़ एसपी व एएसपी ने शुक्रवार को घोड़े पर सवार होकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here