सोनू हत्याकांड से एक और हत्या की वारदात के जुड़े तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के पुराने श्मशान घाट वाले रास्ते पर वन विभाग के जंगल में 26 नवंबर को एक अज्ञात युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान 28 वर्षीय सोनू निवासी हसनपुर अमरोहा के रूप में हुई थी जो फिलहाल ब्रजघाट में चाय की दुकान पर नौकरी करता था। वह पिछले पांच वर्षों से अपनी मां के साथ तीर्थनगरी में रह रहा था जिसकी हत्या कर शव जंगल में फेंका गया था। सोनू की हत्या के मामले में पुलिस मृतक की मां सुमन की तहरीर पर पड़ोसी राजपाल उर्फ राजू और अन्नु वाल्मीकि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है। मृतक सोनू की मां का आरोप है कि आरोपियों ने उसके बेटे सोनू को घर बुलाकर पहले गला दबाया और फिर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की। वहीं पुलिस ने सोनू शर्मा के हत्यारों के पास से एक बाइक और मोबाइल बरामद की है। यह बाइक और मोबाइल उस व्यक्ति की थी जिसका गंगा पार गजरौला क्षेत्र में शव मिला था। पुलिस मामले की तह तक पहुंच चुकी है। जल्द ही दोनों मामलों का खुलासा हो सकता है।
मुरादाबाद की तहसील बिलारी के गांव अखडोली विजयपुर गांव का पवन पुत्र नागेंद्र सेक्टर 68 नोएडा में कोठियों में पेंट करने का काम करता था जो 8 नवंबर को नोएडा से अपने गांव जाते समय संदिग्ध अवस्था में लापता हो गया था। अगले दिन उसका शव अमरोहा में गंगा के दूसरे छोर पर गजरौला थाना क्षेत्र में मिला था जिसकी बाइक और मोबाइल गायब थे।
गढ़ पुलिस जब सोनू की हत्या की जांच कर रही थी तो गढ़ पुलिस ने सोनू की मां की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जिनके पास से पुलिस ने बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है। यह बाइक और मोबाइल फोन पवन के बताए जा रहे हैं। ऐसे में सोनू और पवन की हत्या के तार जुड़ रहे हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264