महर्षि वाल्मीकि जयंती पर समाज ने लिया एकजुट रहने का संकल्प
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आदि काव्य रामायण के रचियता महर्षि वाल्मीकि जयंती गुरुवार को वाल्मीकि समाज के साथ अन्य सभी वर्गों ने मिलजुल कर धूमधाम से मनाई और महर्षि के आदर्शों से प्रेरणा लेकर उन पर चलने का संकल्प लिया। हापुड़ में जगह-जगह प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज ने एक जुट रहने का संकल्प लिया।
हापुड़ की रेलवे कालोनी,गोल मार्किट तथा सिंकदरगेट स्थित वाल्मीकि मंदिरों पर विशेष रोशनी की गई और समाज के सभी वर्गो के नेताओं ने मंदिर पहुंचकर महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
हापुड़ की रेलवे कालोनी में स्थित प्राचीन महर्षि वाल्मीकि मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई जिसका उद्घाटन हापुड़ के विधायक विजयपाल आढ़ती ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का पूरा जीवन संतों के संगत में आने से बदल गया और उन्होंने प्रेरणादायी ग्रंथ रामायण की रचना की। महर्षि वाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा लेकर उनक आदर्शो पर चलने का संकल्प लेना है। शोभा यात्रा में महर्षि वाल्मीकि के जीवन से जुड़ी अनेक झांकियां शामिल थी।