
समाजसेवियों ने किया निराश्रित गर्भवती गाय का उपचार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की पटना मुरादपुर रोड पर स्थित बिजली घर के पास हापुड़ टाइल्स एंड मार्बल्स के पास भटक रही एक निराश्रित गाय किसी कारण चोटिल हो गई। ऐसे में क्षेत्रवासी एकत्र हुए जिन्होंने गोवंश का उपचार कराया। बताया जा रहा है कि गोवंश गर्भवती है। विनय ने बताया कि कुछ पशुपालक ऐसे हैं जो कि गाय को उस समय छोड़ देते हैं जब वह दूध देना बंद कर देती है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से यह निराश्रित गोवंश भी यहां-वहां भटक रही थी जिसे किसी कारण चोट लग गई। ऐसे में गौशाला के पदाधिकारी सचिन गोयल की मदद से पशु चिकित्सक डॉक्टर नवनीत त्यागी ने निराश्रित गाय का उपचार किया जिन्होंने बताया कि यह गर्भवती है। उन्होंने अपील की कि इस तरह गाय को सड़क पर ना छोड़े। फिलहाल गाय उपचार किया जा रहा है।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020




























