समाजसेवी रामप्रकाश सेठी को याद किया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के समाजसेवी राम प्रकाश सेठी की शुक्रवार को पुण्यतिथि पर उन्हे याद कर श्रध्दासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर हवन कर कंबल बाटे। समाजसेवी राम प्रकाश सेठी की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनकी याद में हवन किया गया व गरीबों को कंबल बाटकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।समाज सेवी राम प्रकाश सेठी के सुपुत्र और पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीन सेठी ने बताया कि समाजसेवी और उनके पिता राम प्रकाश सेठी की आज पांचवीं पुण्यतिथि है उन्हें बताया समाजसेवी राम प्रकाश सेठी ने हमेशा समाज सेवा की समाजसेवी रामप्रकाश सेठी पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश के संयोजक हर मिलाप मिशन के प्रचारक के अलावा विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हुए थे राम प्रकाश सेठी के निधन के उपरांत कोठी गेट का नाम राम प्रकाश सेठी मार्ग रखा गया उनके सुपुत्र प्रवीन सेठी उनके मार्ग पर चलकर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं समाज सेवी राम प्रकाश सेठी की पुण्यतिथि पर आज हवन किया गया वह गरीबों को कंबल वितरित किए गए पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश हर मिलाप मिशन ने स्वर्गीय श्री राम प्रकाश सेठी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214