तो क्या गिर सकती है हापुड़ जिला पंचायत में भाजपा की सरकार?
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं। फर्जी बिलों के माध्यम से कीमत को 10 गुना बढ़ाकर राजस्व को चूना लगाने की शिकायत 11 जिला पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी मेधा रूपम से की है। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने भी मामले में जांच का आश्वासन दिया है।
19 में से कुल 11 जिला पंचायत सदस्य एकजुट होकर रेखा नागर के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं जिनका कहना है कि वह जिला पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार से पर्दा उठा कर ही रहेंगे। बता दें कि यदि यह 11 जिला पंचायत सदस्य एकजुट रहते हैं तो इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि जिला पंचायत में भाजपा की सरकार गिर जाएगी।
ज्ञात हो कि जुलाई वर्ष 2021 में चुनाव के दौरान रेखा नागर को 19 में से 13 मत मिले जबकि छह मत रुचि यादव को मिले थे। फिलहाल 11 जिला पंचायत सदस्य भ्रष्टाचार के खिलाफ उतर आए हैं। यदि यह एकजुट रहेंगे तो भाजपा की सरकार जिला पंचायत में गिर सकती है ।