
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): नई दिल्ली से चलकर हापुड़ के रास्ते लखनऊ जाने वाली गाड़ी संख्या 12230 लखनऊ मेल में सोमवार की शाम कोच संख्या एस/तीन से धुआं उठता देखा गया। इसके पश्चात ट्रेन को डासना में रोका गया और अग्निशमन यंत्रों की मदद से कोच की आगे वाली ट्राली से निकलती आग पर काबू पाया। इसके पश्चात लखनऊ मेल हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां अधिकारियों ने अटेंड किया और कोच को आइसोलेट कर दिया। बताया जा रहा है कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण ट्रेन से धुआं उठा। इस दौरान हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 12:00 बजे से 12:05 तक रुकी रहे। इसके पश्चात ट्रेन आगे की ओर रवाना हो गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लखनऊ मेल जब गाजियाबाद से निकली तो मौके पर तैनात आरपीएफ हेड कांस्टेबल जयसिंह ने गाड़ी के एस/तीन से धुआं उठते देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी ट्रेन के गार्ड मयंक श्रीवास्तव को दी। इसके पश्चात रेलवे के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। मुरादाबाद कंट्रोल रूम ने तुरंत सुरक्षा बलों, आरपीएफ और रेलवे के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। इसके पश्चात ट्रेन को डासना के प्लेटफार्म नंबर दो पर रोका गया जहां तैनात हेड कांस्टेबल यामीन व हनीफ ने ट्रेन को अटेंड किया। अनुरक्षण दल स्टाफ हेड कांस्टेबल जय सिंह और जगबीर, कांस्टेबल मनीष, कांस्टेबल इंद्राज कुमार ने हेडक्वार्टर मुरादाबाद रिजर्व रेलवे स्टाफ के साथ मिलकर कोच में रखे अग्निशमन यंत्र की मदद से कोच की आगे वाली ट्राली में लगी आग पर काबू पाया।
इसके पश्चात ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां सीनियर टेक्नीशियन सी एंड डब्लू हापुड़ धर्मेंद्र सिंह, आरपीएफ निरीक्षक राकेश यादव द्वारा अटेंड किया गया जिसके बाद कोच को आइसोलेट कर दिया गया। घटना का कारण जांच के दौरान ब्रेक बाइंडिंग होना पाया गया। रेलवे स्टेशन हापुड़ पर ट्रेन 12:00 बजे पहुंची 12:05 पर लखनऊ मेल गंतव्य की ओर रवाना हो गई।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com




























