हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के आवास विकास कॉलोनी में रखा एक ट्रांसफार्मर धुआं उगल रहा है जिससे आसपास मौजूद लोगों की बेचैनी लगातार बढ़ती जा रही है. आपको बता दें कि आवास विकास में स्थित अधीक्षण अभियंता विद्युत के दफ्तर के बाहर रखा यह ट्रांसफार्मर लोगों के लिए कभी भी परेशानी का कारण बन सकता है. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर से पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर धूआं निकल रहा है. स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से इस ओर ध्यान देने की मांग की है.