
घरों व दुकानों से चोरी करने वाले नाबालिग सहित छह गिरफ्तार
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने बंद मकानों, दुकानों, व नलकूपों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक बालअपचारी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को नाम प्रिंस पुत्र चंदू निवासी ग्राम करीमपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़, फैसल उर्फ हसन पुत्र इफ्तेकार निवासी मोहल्ला खुनमुनिया ग्राम वैट थाना सिंभावली जनपद हापुड़, अय्यूब पुत्र रहीसुल निवासी मोहल्ला दखनिया ग्राम वैट थाना सिंभावली जनपद हापुड़, अंजार पुत्र इंतजार निवासी बड़ी नहर के पास ग्राम बैट थाना सिंभावली जनपद हापुड़, जीशान पुत्र यामीन निवासी नगला बड़ थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़, एक बाल अपचारी है।
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण, फ्रीज, वाशिंग मशीन, इंवर्टर बैटरी, एलईटी टीवी व नलकूपों से चोरी स्टार्टर आदि सामान बरामद किया है। इसी के साथ चोरी की घटना में लिप्त बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को बीती रात लुहारी खेड़ा तिराहे से करीमपुर वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए प्रिंस के खिलाफ नौ, फैजन के खिलाफ सात, अय्यूब के खिलाफ 14, अंजार के खिलाफ छह, और जीशान के खिलाफ आठ मुकद्दमे दर्ज है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं ‘अमूल बटर मसाला डोसा’ मात्र ₹100 में: 7017570838, 7668606012

























