हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : बृजघाट पुल पर मंगलवार की सुबह एक बस और कार की आमने-सामने की भिड़ंत में छह लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया।
बता दें कि हरदोई डिपो की एक बस मुरादाबाद से बृजघाट पुल पर पहुंची वहीं सामने से आ रही स्कॉर्पियो कार से बस की भिड़ंत हो गई।
गढ़ कोतवाली क्षेत्र में हुई इस आमने-सामने की टक्कर में छह लोग घायल हो गए जिनका उपचार अस्पताल में जा रही है। राहत की बात यह रही कि कार के एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के बाद लंबा जाम लग गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि इस दौरान छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाया।
मोबाइल खरीदने पर पाएं चांदी का सिक्का फ्री, 7503555520
