हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना कपूरपुर व एएचटीयू की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार की रात एक होटल पर छापामारी कर वैश्यावृत्ति के एक ठिकाने का भण्डाफोड़ किया है।पुलिस ने ठिकाने से वेश्यावृत्ति में लिप्त दो महिलाओं ,दो ग्राहकों तथा दो होटल संचालकों को धर दबोचा।
छापामार दल ने मौके से तथा आरोपियों के कब्जे से 6550 रूपये नकद, छह मोबाइल फोन व आपत्तिजनक सामग्री कंडोम बरामद किए हैं।वेश्यावृत्ति का यह अड्डा एमजी होटल डहाना में चल रहा था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरूण मिश्र ने बताया कि होटल में अनैतिक धंधे की सूचनाएं काफी समय से मिल रही थी।पुलिस ने सूचना को सटीक मानकर थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र के साथ गठित पुलिस बल ने एमजी होटल डराना पर छापामार कार्रवाई की।होटल में दो कपल आपत्तिजनक स्थिति में मिले।पुलिस ने दो महिलाओ दो ग्राहकों तथा दो होटल संचालकों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर