हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बाबूगढ़ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से छह गोवंश की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह मामले की जानकारी मिलने पर रेलवे विभाग की टीम, नगर पंचायत बाबूगढ़, क्षेत्रीय प्रधान, बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे ट्रैक को कड़ी मशक्कत कर क्लियर कराया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब आठ से दस बजे के बीच में छह गौवंश बाबूगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है चारा तलाशने के चलते गोवंश रेलवे ट्रैक तक आ पहुंचे जिनकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इसी बीच एक कुत्ता भी ट्रेन की चपेट में आ गया। मामले की सूचना मिलने पर कई विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक को क्लियर कराया।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
हापुड़ के वार्ड-23 से सभासद पद के भाजपा प्रत्याशी आदित्य सूद को वोट देकर विजयी बनाए