
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र की दिल्ली रोड पर स्थित होटल में होटल संचालक और अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम विशाल यादव पुत्र रमेश चन्द उम्र करीब 35 वर्ष निवासी स्वर्ग आश्रम रोड थाना हापुड, मुकेश पुत्र भगवत प्रसाद निवासी स्वर्ग आश्रम रोड थाना हापुड नगर जिला हापुड उम्र 50 वर्ष, यश चौधरी पुत्र राजवीरसिह निवनासी स्वर्ग आश्रम रोड थाना हापुडनगर जिला हापुड उम्र 22 वर्ष, अंकित कश्यप पुत्र नरेशचन्द निवासी मौहल्ला तगा सराय थाना हापुड देहात जिला हापुड उम्र 35 वर्ष को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस, सचिन उर्फ बिलाल पुत्र धर्मवीर सिह उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मौहल्ला लज्जापुरी थाना हापुडनगर जिला हापुड व सैन्की उर्फ सक्षम निवासी मौहल्ला लज्जापुरी थाना हापुड नगर जिला हापुड उम्र 25 वर्ष को थाना हापुड नगर क्षेत्र दिल्ली रोड बुलैट मोटर साईकिल के एजेन्सी के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने होटल में मारपीट की थी जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच की और मामले में कार्रवाई करते मुकदमा पंजीकरण आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।























