बहनों ने भाइयों की दीर्घायु की कामना की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भैय्या दूज पर्व रविवार को हापुड़ मे परम्परागत ढंग व सौहार्दपूर्ण तरीके से धूमधाम के साथ मनाया गया। रविवार की सुबह यहां बहनों ने भैय्या दूज पर्व पर पर्व की महत्ता पर कहानी का श्रवण किया और भाई की दीर्घ आयु की कामना की। बहन ने भाई को तिलक कर मिठाई खिलाई तो भाई ने बहन को उपहार दिए।
डग्गामार वाहनों ने चांदी कूटीः
रोड़वेज ने आज अतिरिक्त बसें चलाने की घोषणा की थी फिर भी बहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा डग्गामार बसों, टैम्पूओं और छोटे हाथी में खूब सवारियां भरी और मनचाहा किराया वसूला। बस चालकों ने खूब मनमानी की और डग्गमार वाहनों का बोलबाला रहा। हापुड़ का तहसील चौपला से डग्गमार वाहनों का अन्य स्थानों की ओर आवागमन हुआ।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867