
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव खागोई में शनिवार की रात को दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई जिसके बाद रविवार को कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।
गांव खागोई में शनिवार की देर शाम पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया लेकिन रविवार को चिंगारी फिर भड़क गई। इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद होने पर जमकर मार पिटाई हुई, लाठी-डंडे चले। एक पक्ष की ईश्वरी, बाबू खान, इमरान और दूसरे पक्ष के खुरसैद, गयासुद्दीन घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166




























