सिंभावली शुगर मिल ने पेराई सत्र बंद करने का प्रथम नोटिस किया जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की सिंभावली शुगर मिल ने पेराई सत्र बंद करने के लिए प्रथम नोटिस जारी कर दिया है। अगले दो-तीन दिनों के भीतर मिल का पेराई सत्र पूर्णत: बंद होने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले हाफिजपुर में स्थित बृजनाथपुर शुगर मिल का वर्तमान पेराई सत्र मार्च को बंद हो चुका है। सिंभावली शुगर मिल प्रबंधन तंत्र ने किसानों से पर्ची नहीं होने की स्थिति में हाथों-हाथ पर्ची लेकर क्रय केंद्र अथवा मिल में गन्ना डालने का आह्वान किया है। शुगर मिल के सीजीएम करन सिंह ने बताया कि क्षमता के अनुसार चीनी मिल को गन्ना नहीं मिल पा रहा। इसके कारण पेराई सत्र को बंद करना पड़ रहा है। इसके लिए प्रथम नोटिस जारी कर दिया गया है।
किसानों को समय पर गन्ने का भुगतान न होने की वजह से शुगर मिलों का पेराई सत्र प्रभावित होता जा रहा है। पिछले चार वर्षों में करीब साढ़े चार हजार हेक्टेयर गन्ने का क्षेत्रफल जनपद में कम हो गया है। गन्ना कम होने से प्राइस वार हुआ तो किसानों ने गन्ना कोलहुओं पर डालना शुरू कर दिया। इस कारण अप्रैल तक चलने वाला पेराई सत्र दो वर्षों से मार्च के महीने में बंद हो जाता है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

