सिंभावली शुगर मिल ने पेराई सत्र समाप्त करने का दूसरा नोटिस भी किया जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की सिंभावली शुगर मिल ने पेराई सत्र बंद करने के लिए दूसरा नोटिस भी जारी कर दिया है। 26 मार्च बुधवार तक गन्ना खरीद का समय है। इससे पहले हाफिजपुर में स्थित बृजनाथपुर शुगर मिल का वर्तमान पेराई सत्र बंद हो चुका है।
किसानों को समय पर गन्ने का भुगतान न होने की वजह से शुगर मिलों का पेराई सत्र प्रभावित होता जा रहा है। प्राइस वार हुआ तो किसानों ने गन्ना कोलहुओं पर डालना शुरू कर दिया। इस कारण अप्रैल तक चलने वाला पेराई सत्र दो वर्षों से मार्च के महीने में बंद हो जाता है। किसानों का शुगर मिल पर अभी करीब 422 करोड़ रुपए बकाया है।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

