सिम्भावली पुलिस ने तीन वाहन चोर दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना सिम्भावली पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को बडडा नहर पुल से गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद की है जो गौतमबुद्धनगर व हापुड से चोरी गई थी।पुलिस ने बताया कि आरोपी थाना सिम्भावली का रमन दीप,खुडलिया का तनुज तथा हरोडा मोड का शिव गोहित है।पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया है।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400
