सिंभावली: गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पलटा
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गांव बक्सर के पास गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गन्ने से भरे ट्रक को क्रेन की सहायता से हटाया। साथ ही सड़क पर बिखरे गन्ने को भी ट्रक में भरवाया जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ।
मामला शनिवार का है जब गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक सिंभावली के बक्सर के पास पहुंचा तो वह अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कई लोग चोटिल हो सकते थे। अधिकारियों की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा भी हो सकता था। गनीमत यह रही कि किसी को चोट नहीं आई। हालांकि हाईवे किनारे खड़ी बाइक ओवरलोड ट्रक की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था को संभाला।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
