सिंभावली: फर्जी तरीके से 26 ग्रामीणों को भेजे नोटिस

0
244






सिंभावली: फर्जी तरीके से 26 ग्रामीणों को भेजे नोटिस

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव धनपुरा की रहने वाली मंजू शर्मा के नाम से गांव के एक जिम्मेदार व्यक्ति ने 26 लोगों को नोटिस भिजवा दिए। मामले का पता लगने पर मंजू शर्मा के होश उड़ गए जिसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंजू शर्मा ने बताया कि वह धनपुरा गांव की बेटी है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। भाई नहीं होने के कारण पिता की जमीन की देखरेख वह और उसकी बहन करती है। कुछ दिन पहले गांव का एक जिम्मेदार व्यक्ति उसके पास आया और गांव में चकबंदी होने की बात कहते हुए एक कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। पीड़िता ने बताया कि वह ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है। इसके लिए उसने चकबंदी के कागज समझ कर उन पर हस्ताक्षर कर दिए। शनिवार को तहसील की टीम का फोन आया जिसने बताया कि उनके द्वारा 26 लोगों पर जमीन हथियाना के आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है। इसमें उन लोगों को नोटिस देकर मौके पर बुलाया गया है। पीड़िता ने बताया कि उसको गांव में जाकर पता चला कि उसके नाम से फर्जी शिकायत की गई है और अधिकारियों को बताया कि वह गांव की बेटी है और उसने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here