
सिंभावली: कामगार पर हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बंगोली में 7 जनवरी को एक कामगार के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पत्नी की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
गांव बंगोली की मंजू ने बताया कि गांव के ही लोकेश यादव ने 7 जनवरी की शाम कामगार लौट रहे पति जितेंद्र को रास्ते में रोक जाति सूचक शब्द कहते हुए गाली गलौज किया। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि महिला के पति ने उसके खेत में काम करने से मना कर दिया था जिस बात से वह रंजिश मानने लगा और उसने मार पिटाई की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जय गुरुदेव ज्वेलर्स से खरीदें सोने, चांदी व डायमंड की ज्वेलरी: 9634998846

























