
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को सिंभावली क्षेत्र में पुलिस बल के साथ सात प्रकरण में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ एचपीडीए ने कार्रवाई की। इससे अवैध प्लॉटिंग करने वाले कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया।
राजू पुत्र रुमाल सिंह द्वारा गांव खुड़लिया सिंभावली में 6,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, पुष्पेंद्र सिंह पुत्र रामपाल सिंह द्वारा 5,000 वर्ग मीटर में सिंभावली में एनएच-9 पर स्थित गांव खुड़लिया हरोड़ा रोड के पास की गई अवैध प्लॉटिंग, सिंभावली के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गांव खुड़लिया के पास मोहम्मद यूसुफ पुत्र सरफराज द्वारा 2,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, सिंभावली की हरोड़ा रोड पर गांव खुड़लिया में 25 हजार वर्ग मीटर में हाजी शादाब पुत्र हाजी गुलाम अहमद द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग, सिंभावली की देहरा कुटी रोड पर गांव वैठ में 3,000 वर्ग मीटर में राजकुमार भाटी, शेर मोहम्मद और मोहम्मद खालिद द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग, 1900 वर्ग मीटर में सिंभावली की हिम्मतपुर रोड पर डॉ. तमकीन अहमद पुत्र तनवीर अहमद, डीलर मुजीम, तामिल खान व रिजवान द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग और 5000 वर्ग मीटर में सिंभावली की हरोड़ा रोड पर पुष्पेंद्र सिंह द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की।
बुलडोजर की मदद से अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। इस दौरान प्रभारी प्रवर्तन कमल थापर, अवर अभियंता देशपाल सिंह, सत्यवीर सिंह, प्राधिकरण का सचल दस्ता उपस्थित रहा।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
























