
सिंभावली: खुड़लिया में तीन संदिग्ध सीसीटीवी में कैद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव खुड़लिया में नकाबपोश चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि मामला मंगलवार की रात का है जब अज्ञात चोरों ने दो मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी को चुरा लिया। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जिसने जान शुरू कर दी। टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगले जिसमे कुछ संदिग्ध जाते हुए दिखाई दिए।
सिंभावली थाना क्षेत्र के खुड़लिया गांव के विकास पुत्र धर्मपाल सिंह व राजकुमार प्रजापति अपने स्वजन के साथ मंगलवार की शाम कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को गए थे। इस बीच चोर लाखों रुपए के आभूषण और नकदी चुरा कर फरार हो गए। विकास ने बताया कि उनके घर से गैस सिलेंडर, एलइडी टीवी, 2.23 लाख रुपए, सोने-चांदी के आभूषण और कीमती सामान चोरी हो गए हैं।
राजकुमार के घर से भी गैस सिलेंडर, सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए। ग्राम प्रधान देवेंद्र ने बताया कि घटना में शामिल चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020
























