हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने बिजली के तार व अन्य सामान चोरी करने वाले अंतर्रजनपदीय गिरोह का रविवार को खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने हापुड़, मेरठ से चोरी किए गए बिजली के तार, बैटरे, एलईडी लाइट और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। गिरफ्तार किए गए चोरों के नाम नसीम व साहिल पुत्र शौकीन निवासी ग्राम अतरौली भोजपुरी गाजियाबाद, इसराइल पुत्र इस्माइल निवासी गांव सरूरपुर गढ़मुक्तेश्वर और फहीमुद्दीन पुत्र सकूर निवासी मोहल्ला पाईदापुरी पिलखुवा है। गिरफ्तार किए गए नसीम और साहिल फिलहाल पिलखुवा के मोहल्ला कृष्णागंज में रह रहे थे।
दरअसल सिंभावली पुलिस ने खुड़लिया नया बाईपास से आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो बेहद शातिर तरीके से विद्युत तार, बैटरी, एलईडी लाइट चोरी करते थे। गिरफ्तार किए गए नसीम पर सात, इसराइल पर चार मुकदमे दर्ज हैं जिनसे पुलिस ने तीन किलोग्राम कॉपर का तार, ढाई किलोग्राम कॉपर, 23 एलइडी, दो बैटरी व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878