सिंभावली: सड़क हादसे के दौरान पलटी पिकअप, 22 लोग घायल

    0
    219








    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के सिखेड़ा फ्लाईओवर के पास बुधवार को एक महिंद्रा पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। इस दौरान करीब 22 लोग घायल हो गए। सड़क हादसे के दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया और वाहनों की कतार लग गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही यातायात खुलवाया।


    लखीमपुर खीरी के थाना पडुहा क्षेत्र के गांव मझरा निवासी कामगार महिंद्रा पिकअप गाड़ी में सवार होकर हरियाणा धान की कटाई के लिए जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी सिंभावली के सिखेड़ा के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और पिकअप डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इस दौरान उमाशंकर, अवधेश, उमेश, शिवपूजा, मुनेश, दयाराम, परशुराम, आलोक, विनोद, करण, सागर, पप्पू, सतीश, रमेश, विजय कुमार, आलोक आदि घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

    घर को दें नया रंग जिंदल #Decor के साथ: 9758302014:





    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here