
सिंभावली: युवक को पीटने के मामले में मुकदमा पंजीकृत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के कस्बा संभाली के एक युवक को दो अज्ञात लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
सिंभावली कस्बे की गंगा विहार कॉलोनी के मनीष ने बताया कि 8 नवंबर को साला अरुण घर से शौच करने खुड़लिया के जंगलों की तरफ गया था। किसान सुधीर की ट्यूबवेल के पास दो अज्ञात लोग खड़े थे। साले को देख गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर दोनों ने साले को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और हत्या की धमकी देते हुए नए हाईवे की ओर भाग गए। इसके बाद पीड़ित न्याय के लिए पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010
























