
सिंभावली: घर से बुलाकर युवक को पीटने का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी युवक ने दो लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। गांव निवासी गौरव ने बताया कि शनिवार की शाम उसे परिचित का फोन आया। इसके बाद उसे सिंभावली बुलाया, वहां दो आरोपियों ने मिलकर उसके साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने जंगल में ले जाकर बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया। मृत समझकर जंगल में छोड़कर फरार हो गए। रविवार की सुबह पीड़ित थाने पहुंचा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
20% की छूट के साथ कैटरिंग काउंटर की करें बुकिंग: 8439122080, 8979438434






























