हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिखेड़ा-औरंगाबाद संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण कराने की तैयारी है। इसमे 24.8 करोड़ रुपए की लागत आएगी जिससे 15.8 किलोमीटर लम्बी सड़क का चौड़ीकरण होने से 15 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। इस मार्ग से प्रतिदिन गांव राजपुर, पीरनगर, गोहरा, औरंगाबाद, माधोपुर, दतियाना, आगापुर, तिगरी, नवादा आदि गांव के लोगों का आवगमन रहता है। इस मार्ग के चौड़ीकरण होने से सैंकडों की संख्या में लोगों को राहत मिलेगी। फिलहाल सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर है जिसे बढ़ाकर 5.5 मीटर करने की तैयारी है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851