सिख संगत ने हापुड़ में निकाली प्रभात फेरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कार्तिक पूर्णिमा 15 नवम्बर को श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश गुरु पर्व के उपलक्ष्य में हापुड़ मे सिख संगत द्वारा रोजाना प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। प्रभात फेरी में प्रतिदिन महिलाएं, पुरुष तथा बालाक-बालिकाएं शामिल होकर शब्द कीर्तन कर रहे है।
हापुड़ के मेरठ तिराहा पर स्थित श्री गुरु नानक दरबार में सिख संगत गुरुवार की भोर में एकत्र हुई औऱ शब्द कीर्तन करते हुए आज की प्रभातफेरी मोहल्ला दशमेश नगर हापुड़ रोड से निकली। नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया। श्री गुरुनानक नाम लेने वाली सिख संगतों ने अपने-अपने घर सुख स्मृद्धि के लिए हैंड ग्रंथी प्रभु दयाल सिंह से अरदास कराई। प्रभात फेरी ने गुरुवाणी कीर्तन करते हुए वापिस आकर श्री गुरुवाणी कीर्तन करते हुए वापिस आकर श्री गुरुनानक दरबार पर विश्राम किया। प्रभात फेरी के विश्राम पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर सरदार राजेन्द्र सिंह, समरजीत सिंह, छबीर सिंह, प्रदीप सिंह, जसबीर सिंह, कंवलजीत सिंह गुरमीत सिंह आदि उपस्थित थे।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851