सिख समाज ने किया डीएम का सम्मान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के नवांगुन्तक जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय से भेंट कर उन्हें सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी के प्रबंध अधीन उत्तरप्रदेश सिख मिशन हापुड़ की तरफ से जिला अधिकारी हापुड़ की सेवा मिलने पर श्री दरबार साहिब स्वर्ण मंदिर श्री अमृतसर साहिब की एक तस्वीर श्री दरबार साहिब जी का प्रसाद और शाल सप्रेम भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।जिला अधिकारी को नौवे गुरु साहिब श्री गुरु तेगबहादर साहिब जी की नवंबर 2025 में आ रही 350 वर्षीय शहीदी शताब्दी जो कि पूरे भारत वर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर मनाई जा रही है, को समर्पित हापुड़ जिले की गढ़ मुक्तेश्वर तहसील में श्री गुरु तेगबहादर साहिब जी की चरण स्पर्श धरती गुरुद्वारा नक्का कुंवा गढ़ मुक्तेश्वर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने करवाने की प्रार्थना की, जिसको तुरंत मानते हुए जिला अधिकारी ने उचित कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया।
सरदार ब्रजपाल सिंह प्रभारी उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ उपस्थित थे।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड़ हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
