हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की नवीन मंडी मुरादपुर रोड पर स्थित विद्यालय सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी की 25वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह कस्सप व भारतीय बौद्ध महासभा की संपूर्ण हापुड़ जिले की टीम के सदस्य द्वारा बुद्ध वंदना कर की गई।
विद्यालय के मैनेजर अभिषेक सिंह कस्सप द्वारा बच्चों को संबोधन कर विद्यालय की 25 वर्ष के जीवनकाल को बताया व विद्यालय में बच्चो के आगामी योजनाएं जिनसे बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके की जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्पा देवी चेयरमैन, हापुड़ रही जिन्होंने बच्चो को अपना आशीर्वाद दे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय में उच्चतम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो में वंशिका पुत्री उदय सिंह व परी रानी पुत्री राम निवास रही।
अन्य अतिथि के रूप में संतोष कस्सप, सीमा शर्मा सभासद वार्ड नंबर 8, बी डी संगम, सत्यप्रकाश, पूर्णमल आनंद, सूरजमल सभासद, रूषो, चंद्रपाल रहे। बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में अवंती माधुरी, रिचा भास्कर, नीरज कुमार, कुशलपाल, ताराचंद मास्टर, वीरेंद्र कुमार, सुशीला, प्रियंका, सपना, कोमल, रमन सागर आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811