6 से 9 नवंबर तक बुलंदशहर से नहीं गढ़ स्टेशन से संचालित होगी शटल

0
345






हापुड़, सीमन  (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी में चल रहे कार्तिक मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। बुलंदशहर से वाया तिलक ब्रिज की ओर जाने वाली शटल ट्रेन को 6 नवंबर से नौ नंबर तक गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन से संचालित किया जाएगा। कार्तिक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह फैसला लिया गया है।
शटल ट्रेन अब बुलंदशहर से नहीं बल्कि गढ़मुक्तेश्वर से चलेगी जिसके बाद यह ट्रेन सिंभावली, कुचेसर रोड चौपला, बाबूगढ़ छावनी और हापुड़ पहुंचेगी।
रेलवे ने चलाई और ट्रेनें:
साथ ही बता दें कि रेलवे विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए गढ़मुक्तेश्वर में राज्य रानी एक्सप्रेस, आला हजरत एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, दिल्ली एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव किया है।
स्टेशन पर खुलेंगे तीन अतिरिक्त टिकट काउंटर:
यात्रियों को स्टेशन पर किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए रेलवे ने तीन टिकट काउंटर खोलने का भी फैसला लिया है।

Hero की स्कूटी अब लोन कराकर 1100 रुपए में घर ले जाएं : 9289923209

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here