
शुभी रानी बनी एक दिन की पिलखुवा थाना प्रभारी
हापुड़, सीमन/रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित वीआईपी इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा शुभी रानी पुत्री छत्रपाल सिंह आकलपुर को मंगलवार को एक दिन का पिलखुवा थाने का प्रभारी बनाया गया। इस दौरान उन्होंने थाने की प्रक्रिया को समझा और कार्यशैली के बारे में जाना। इस दौरान रजिस्टर आदि को जांचा और थाने के परिसर का निरीक्षण किया।
शुभी रानी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को लेकर मिशन शक्ति 5.0 चलाया जा रहा है। महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ही अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उन्हें एक दिन का प्रभारी बनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस की कार्यशाली को समझा और जाना। इस दौरान थाना परिसर का निरीक्षण भी किया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264




























