हापुड़, सीमन/ मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com):हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने शनिवार को हापुड़ जनपद के डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात शुभम श्रीवास्तव को उप जिलाधिकारी धौलाना तथा धौलाना के एसडीएम अंकित कुमार वर्मा को डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट जनपद हापुड़ बनाया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
