हापुड़ की डा.पुष्पा गर्ग को शुभम श्री शिखर सम्मान

0
234






हापुड़ की डा.पुष्पा गर्ग को शुभम श्री शिखर सम्मान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): ‘शुभम’ साहित्य कला एवं संस्कृति संस्थान गुलावठी द्वारा 32 वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ‘शुभम’ संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष डां देवकीनंदन शर्मा एव॔ उनके सहयोगी कार्यकारिणी द्वारा आमंत्रित किए गए अतिथियों में कार्यक्रम के अध्यक्ष सतीश चंद्र बंसल वरिष्ठ समाजसेवी, मुख्य अतिथि माननीय भारत सिंह (पी पी एस) पूर्व पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे। ‘शुभम’ साहित्य कला एवं संस्कृति संस्थान द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार डा रमेश प्रसून को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु शुभम रतन शिखर सम्मान से विभूषित किया गया। चौधरी ताराचंद जनता डिग्री कॉलेज हापुड की हिंदी प्रोफेसर डॉक्टर पुष्पा गर्ग को समकालीन चर्चित कवयित्री एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सृजन हेतु शुभम श्री शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ताराचंद जनता डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर कृष्णकांत शर्मा ने उन्हें बधाई दी एवं कालेज के समस्त स्टाफ पारुल सिंह नकुल तांबा तनु शर्मा आदि ने डाक्टर पुष्पा गर्ग को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

Admission Open Now for SA International School : 9258003065




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here