श्री श्याम खाटू वाले की निशान यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री श्याम भक्त मंडल हापुड़ की अगुवाई में शुक्रवार को श्री श्याम खाटू वाले 25वीं निशान यात्रा का हापुड़ में भव्य आयोजन किया गया जिसमें श्याम बाबा के हजारों भक्त शामिल हुए।
हापुड़ के बाबा बख्ताबर नाथ मंदिर पर बड़ी तादाद में महिलाएं व पुरुष तथा बच्चे निशान ध्वज लेकर एकत्र हुए। श्री श्याम भक्त मंडल हापुड़ के प्रधान प्रमोद कुमार गर्ग, संस्थापक सुनील कुमार पंसारी तथा सचिव गौरी शंकर के नेतृत्व में निशान यात्रा का शुभारंभ हुआ। ध्वज यात्रा में शामिल भक्त बाबा का गुणगान करते हुए जय श्री श्याम का उद्घोष कर रहे थे.
बाबा बख्ताबरनाथ मंदिर से शुरु हुई निशान यात्रा पक्कबाग चौपला, चंडी रोड, सर्राफा बाजार, बाजार बजाजा, बड़ी मंडी से निकली। स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा पर श्रद्धालुओं ने निशान यात्रा का स्वागत किया। नगर भ्रमण के बाद निशान यात्रा छोटी मंडी में स्थित श्री श्याम मंदिर पर विश्राम किया। मंदिर पर भक्तों ने निशान अर्पित किए और आरती में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।