हापुड़ में श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव 02 नवंबर को
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव सेवा समिति हापुड की एक बैठक हुई जिसमें बताया गया कि 27वां श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव पर आर्य कन्या इण्टर कालेज हापुड के मैदान में धूमधाम से 2 नवम्बर को मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां जोरों पर है।
गोवर्धन से गिरिराज जी का विग्रह श्रंगार गोवर्धन के मुख्य पुजारी श्री मीना लाल, ठाकुर जी का सुन्दर फूल बंगला वृंदावन के प्रसिद्ध कारीगरों के द्वारा एवं संकीर्तन के लिए विख्यात भजन गायक श्री चित्र विचित्र बिहारी दास जी महाराज गोवर्धन से एवं भक्त दयानन्द प्रजापति, रोकी गाबा, अरुण प्रजापति एवं अन्य रसिक जन पधार रहे हैं।
बैठक मैं डॉo तरूण कुमार गर्ग संस्थापक एवं संयोजक मोहित जैन ,अजय सिंघल, अमित अग्रवाल, पुनीत गर्ग, राहुल अग्रवाल, सचिन गुप्ता नलिन बंसल आदि सदस्य उपस्थित थे।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483